कर्मवीर

 देखकर बाधा विविध ,बहु विध्नं घबराते  नहीं !

रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नहीं !!

काम कितना ही कठिन हो किन्तु उकताते नहीं !

भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं !!

हो गये एक आन में उनके बुरे दिन भी भले !

सब जगह सब कल में वे ही मिले फुले-फले!!


आज करना हैं जिसे करते हैं आज ही !

सोचते-कहते हैं जो कुछ कर दिखाते हैं वही !!

मानते जी की हैं , सुनते हैं सदा सबकी कही !

जो मदद करते हैं अपनी इस जगत में आप ही !!

भूलकर वे दूसरे का मुँह कभी तकते नहीं !

कौन ऐसा काम हैं वे कर जिसे सकते नहीं !!


जो कभी अपने समय को यों बिताते हैं नहीं !

काम करने की जगह बातें बनाते नहीं !!

आज कल करते हुए जो दिन गंवाते हैं नहीं !

यत्न करने में कभी जो चुराते हैं नहीं !!

बात हैं वह कौन जो होती नहीं उनके किए!

वे नमूना आप बन जाते हैं औरो  के लिए !!


चिलचिलाती धुप को जो चांदनी देंवे बना !

काम पड़ने पर करें जो करें शेर का भी सामना !!

जो कि हंस हंस के चबा लेते है लोहे का चना !

है कठिन कुछ भी नहीं  जिसने जी में यह है ठना !!

कोस कितने ही चलें , पर वे कभी थकते नहीं !

कौन- सी है गांठ जिसको खोल वे सकते नहीं !!


काम को आरम्भ करके यों नहीं छोड़ते !

सामना करके नहीं जो भूलकर मुँह मोड़ते !!

जो गगन के फूल बातों से वर्धा नहीं तोड़ते !

संपदा मन से करोड़ो कि नहीं जो जोरते !!

बन गाया हीरा उन्ही के हाथ से है कारबन!

काँच को करके दिखा देते है उज्जवल रतन !!


पर्वतों को काटकर सड़के  बना देते है वे !

सैकड़ों मरुभूमि में नदियाँ बहा देते है वे !!

गर्भ में जल -राशि के बेड़ा चला देते है वे !

जंगलो में भी महामंगल रचा देते है वे !!

भेद नभ-तल को उन्होंने है बहुत बतला दिया !

है उन्होंने ही निकली तार कि सारी किर्या !!


सब तरह से आज जितने देश है फूलो- फले!

बुद्धि विद्या  धन विभव के है जहां डेरे डाले!!

वे बनाने से उन्ही के बन गए इतने भले !

वे सभी है हाथ से ऐसे सपूतों के पले!!

लोग जब ऐसे समय पाकर जन्म लेंगे कभी !

देश कि ओ जाती  कि होगी  भलाई तभी !!

## apkadostraj 

धन्यवाद  🙏🙏🙏🙏🙏 RS-BIHAR 

@@💛💛💛💛👆👆अगर आपको अच्छा लगा हो तो दुसरो को भी भेजे कमेंट जरूर करें 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तु जिन्दा हो तो

ग़म-ए-बारिशे